प्राइवेट पार्ट में खुजली से हैं परेशान ? तो अपनाएं ये आसान तरीके

महिलाओं को अक्सर प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में आप कुछ आसान तरीके अपनाकर अनचाही जगहों पर हो रही खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।

महिलाओं का प्राइवेट पार्ट अक्सर गीला रहता है। जिससे रैशेज और खुजली हो सकती है। इससे बचने के लिए वजाइना को सूखा रखें।

पेशाब के बाद एल्‍कोहल फ्री वेट वाइप्‍स से साफ करें। 

टाईट कपड़े पहनने से परहेज करें। क्यों कि कसे कपड़ों से पसीना आता है। ढीली और सूती कपड़ा पहनें।

नहाते समय साबुन, क्रीम या दूसरी कोई भी केमिकल वाली चीज का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

प्राइवेट पार्ट पर खुशबु वाले स्प्रे या परफ्यूम लगाने से भी खुजली हो सकती है। इसलिए इससे भी परहेज करना चाहिए।