विश्वकप 2023 का फाइनल भारत और ऑश्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले अहमदाबाद में होटल के किराए और फ्लाइट्स के टिकटों में भारी उछाल आया है.

मैंच को लेकर उत्साह न सिर्फ भारतीय फैंस में है, बल्कि दुबई, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक भी भारत आकर मैच देखना चाहते हैं.

वहीं होटल में जिन कमरों का किराया 20 हजार रुपए है, उसका किराया 50 हजार रुपए से एक लाख 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है.

नई दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट्स की कीमत 46 हजार रुपए से पार कर गई है.

स्पाइसजेट के फ्लाइट्स की कीमत ₹ 9,573 है. वहीं, 18 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए विस्तारा के फ्लाइट्स की कीमत 19,509 रुपए है.

इंडिगो के फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 40 हजार 213 रुपए तक है.

जब Depression में आकर मोहम्मद शमी, उठाने वाले थे ये गलत कदम

WATCH MORE