Rose Day Special: इस खास दिन पहने ये ड्रेस, बॉयफ्रेंड नहीं हटा पाएगा नजर
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो चुकी है. आप भी रोज डे को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ये आउटफिट ट्राय कर सकते हैं.
को-ऑर्ड सेटअथिया शेट्टी की रेड कलर के को-ऑर्ड सेट को कैरी कर सकती हैं. ये ड्रेस सिपल-सोबर के साथ गॉर्जियस लुक अचीव करने में मदद करेगा.
वन पीस ड्रेसकंगना रनौत की वन-पीस ड्रेस आपको ग्लैमरस लुक देगा. ये ड्रेस एक परफेक्ट पार्टी वियर लुक बनाती है.
ऑफ शॉल्डर ड्रेसआप चाहें तो रोज डे पर तमन्ना भाटिया से इंस्पायर होकर लुक रिक्रिएट कर सकते हैं. इस तरह की ड्रेस पार्टी या डिनर डेट के लिए परफेक्ट चॉइस है.
शॉर्ट ड्रेसबोल्ड लुक के लिए राशा के शॉर्ट ड्रेस भी ट्राय कर सकते हैं. रेड कलर की ऑफ-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
Valentine Day List 2025: रोज डे से हग डे तक, देखें वेलेंटाइन वीक का पूरा शेड्यूल