Weather Alert: दिल्ली और छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रहा बादलों का झुंड, मौसम विभाग ने दी  Warning

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के बाद अब मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने से रहात की उम्मीद बनी है

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है

विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है

दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी वहीं शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही है

छत्तीसगढ़ में अचानक तेज हवा चलने से कई जगह के पेड़ टूटकर गिर गया, तो कहीं होर्डिंग्स गिरे, करीब 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चली

विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान सिक्किम, बिहार, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर जिलों के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है