Wednesday Season 2: 252.1 मिलियन व्यूज वाली ये सीरीज, जिसने ओटीटी पर मचाया तहलका...

सुपरहिट सुपरनैचुरल फैंटेसी सीरीज 'वेडनसडे' ने 2022 में दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया थी,और अब तक इसे 252.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

 अब ये सीरीज एक बार फिर दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है.

 6 अगस्त, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेडनेसडे का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है.

 जी हां, अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा निर्मित, इस डार्क फैंटेसी के साथ एडम्स फैमिली एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है

नेटफ्लिक्स की इस पॉपुलर सीरीज में जेना ऑर्टेगा लीड रोल में हैं और उनके अलावा एमा मेयर्स, हंटर डूहन, पर्सी हिन्स व्हाइट और क्रिस्टीना रिसी जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं.

 इस सीरीज को बाहरी देशों के साथ-साथ इंडिया में भी काफी पसंद किया गया था और भारत में भी इसका जबरदस्त फैन बेस है

धनुष की रूमर्ड गर्लफ्रेंड मृणाल ठाकुर या एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत कौन ज्यादा अमीर? जानिये नेटवर्थ