Weekly Love Horoscope : 13-19 जुलाई 2025 प्यार में किसके सितारे चमकेंगे? जानिए
इस हफ्ते सितारे दिलों की दुनिया में क्या हलचल लाने वाले हैं? किसी को मिलेगा नया प्यार, तो कोई बढ़ाएगा रिश्तों की गहराई. आइए जानते हैं
मेष (Aries)पार्टनर की किसी बात को गलत समझ सकते हैं. बातचीत में स्पष्टता जरूरी होगी सप्ताह 18 जुलाई से विवाद बढेगा सतर्क रहे
वृषभ (Taurus)वृष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ रिलेशनशिप में मिठास बढ़ेगी. पार्टनर आपको सरप्राइज दे सकता है या कहीं घूमने का प्लान बन सकता है.
मिथुन (Gemini)पुराने झगड़ों को फिर से न दोहराएं.रिश्तों को समय दें और समझदारी से चीजें हैंडल करें. सिंगल लोगों को कोई ऐसा व्यक्ति आकर्षित कर सकता है
कर्क (Cancer)इस सप्ताह लव लाइफ के लिए रोमांटिक समय है.शादीशुदा लोगों के लिए खास समय बिताने के मौके बनेंगे.पार्टनर से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है
सिंह (Leo)प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा पुरानी विवाद किसी पुरानी दोस्त के हस्तक्षेप दूर होगा लव लाइफ का लुफ्त उठाएंगे लिविंग रिलेशन में रह रहे पार्टनर के साथ ईगो क्लैश हो सकता है
कन्या (Virgo)रिश्ता को मजबूत बनाने का प्रयास करे खुद को थोड़ा रिलैक्स करें और पार्टनर को अपनी भावनाएं बताएं.
तुला (Libra)रिश्ता को मजबूत बनाने का प्रयास करे खुद को थोड़ा रिलैक्स करें और पार्टनर को अपनी भावनाएं बताएं.
वृश्चिक (Scorpio)इस सप्ताह लव लाइफ मिलजुला व्यतीत होगा सप्ताह के शुरुआत में पार्टनर के साथ मूड स्विंग्स और शक की भावना से रिश्तों में खटास आ सकती है
धनु (Sagittarius)इस सप्ताह लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेगे पार्टनर पर रिश्ते को लेकर विश्वास में वृद्धि होगी जिसे इस सप्ताह प्यार में गहराई आएगी
मकर (Capricorn)इस सप्ताह सचेत रहना पड़ेगा लव लाइफ में रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज रहेंगे रिश्ते में स्थिरता के लिए पारदर्शिता ज़रूरी है अपने रिश्ते की आपसी बात किसी दूसरे को शेयर नहीं करे.
कुंभ (Aquarius)कुम्भ राशि वाले को इस सप्ताह के सुरुआत में पार्टनर के साथ समझ बढ़ेगी.साथ समय बिताना फायदेमंद रहेगा 18 जुलाई से पुराने बात को लेकर विवाद बन सकता है
मीन (Pisces)इस सप्ताह लव लाइफ में भावनाओं में गहराई और रोमांस का मिश्रण रहेगा.पार्टनर से किसी पुराने अधूरे सपने को मिलकर पूरा करने की बात हो सकती है.