करवा चौथ में मायके से क्या-क्या आता है?

हिंदू धर्म में करवाचौथ का व्रत बहुत महत्व रखता है.

इस दौरान विवाहित लड़की को उसके मायके से सामान भेजा जाता है.

जानते हैं वो कौन-कौन सी चीजें हैं वो करवाचौथ के व्रत में दी जाती है.

इस दौरान लड़की के लिए मायके से करवाचौथ के दिन फल, मिठाई, मठरी, ड्राई फ्रूट्स आते हैं.

इसी के साथ परिवार वालों और रिश्तेदारों के लिए बर्तन औक कपड़े या अन्य सामान भी आता हैं.

साथ ही लड़की और उसके पति के कपड़े मयके से आते हैं.

चावल और चीनी भी करवाचौथ के दौरान जरुर दी जाती है.

शरद पूर्णिमा : खीर को किस चीज से ढककर रखना चाहिए