T20 World Cup 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया को क्या-क्या मिला?
भारतीय टीम ने 29 जून, शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
इस जीत के बाद BCCI ने टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी देने का एलान किया था.
यह प्राइज़ मनी पूरी टीम को दी गई है, जिसमें टीम के खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ और रिजर्व प्लेयर्स भी शामिल हैं.
भारतीय टीम को बीसीसीआई के अलावा आईसीसी ने भी करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है.
125 करोड़ की पुरस्कार राशि को टीम के 15 सदस्यों में बांटी जाएगी.
इसमें टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को करीब 5-5 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं.
इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ और बाकी चार रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की रकम दी जा सकती है.