चीन और पाकिस्तान को क्या-क्या बेचता है भारत?

दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने के मामले में सबसे आगे है चीन.

इस मामले में बात की जाए तो भारत 17वें पायदान पर है.

भारत चीन को चाय और मसाले बेचता है. भारत की चाय और मसाले पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

इसके अलावा कॉटन स्टील बनाने के लिए कच्चा माल, दवाइयां, सी फूड  खरीदता है.

अब जान लेते है कि,पाकिस्तान को क्या बेचता है भारत

भारत की ओर से पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में फार्मास्यूटिकल्स यानी दवाइयां बेची जाती हैं.

इसके अलावा भारत की चाय और काफी भी पाकिस्तान में खूब पसंद की जाती है.

भारत पाकिस्तान को फल और सब्जियां भेजता है. जिनमें प्याज, अदरक और टमाटर जैसी सब्जियां ज्यादा होती हैं.

 प्लास्टिक,रबर प्रोडक्ट्स और केमिकल प्रोडक्ट्स, कॉटन और कपड़ा भी भारत पाकिस्तान को बेचता है. 

मुस्लिम शहनवाज से शादी के बाद किस धर्म को मानती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी?