LGBTQ में क्या होता है 'Q' का मतलब?

स्वरा भास्कर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर LGBTQ की चर्चा तेज हो गई है.

लोग खासतौर पर जानना चाहते हैं कि इस कम्यूनिटी में 'Q' का मतलब क्या होता है.चलिए आपको बताते हैं इसका मतलब.

L का मतलब लेस्बियन- जब एक एक महिला किसी महिला की ओर आकर्षित होती है तो वह लेस्बियन कहलाती है.

G का मतलब गे- जब एक पुरुष किसी पुरुष से प्यार करता है तो वह गे कहलाता है.

B का मतलब बायसेक्सुअल- जब कोई इंसान पुरुष और महिलाएं दोनों के प्रति आकर्षित होता है तो उसे बायसेक्सुअल कहा जाता है.

T का मतलब ट्रांसजेंडर- जब किसी की जेंडर पहचान जन्म के समय मिले शरीर से अलग हो तो वह इंसान ट्रांसजेंडर कहलाया जाता है.

Q का मतलब क्वीयर- यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो खुद को पारंपरिक पहचान जैसे पुरुष, महिला, गे, लेस्बियन और बायसेक्सुअल में फिट नहीं मानते हैं.

यानी न तो वे अपनी पहचान को पूरी तरह तय कर पाए हैं और नहीं अपनी शारीरिक चाहत को लेकर स्पष्ट हैं.

लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक… संसद में कैसे पास होता है कोई बिल