अंदर से कैसा दिखता है अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान, क्या है इसका नाम...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले दिनों तीन दिवसीय खाड़ी देशों की यात्रा पर गए थे.

इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों का दौरा किया.

इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का खास विमान 'एयरफोर्स-1' काफी चर्चा में रहा.

यह वह विमान है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति विदेश यात्रा करते हैं, 'एयरफोर्स-1' को हवा में उड़ने वाला पांच सितारा होटल कहा जा सकता है.

क्या है 'एयरफोर्स-1'

'एयरफोर्स-1' अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का नाम नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का रेडियो कॉल साइन है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान में यात्रा करते हैं वह बोइंग 747-200B श्रृंखला के विमान हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास ऐसे दो विमान हैं

'एयरफोर्स-1' हवा में उड़ने वाला एक पांच सितारा होटल है, जिसमें दुनिया की हर सुविधा उपलब्ध है. विमान के अंदर जाने के दो गेट हैं. पहला गेट अमेरिकी राष्ट्रपति और सीक्रेट सर्विस के लिए आरक्षित है

विमान के दूसरे हिस्से में प्रेस सेक्शन हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कुछ पत्रकार यात्रा करते हैं.

इसके अंदर अमेरिकी राष्ट्रपति के दफ्तर की हर सुविधा मौजूद है. यानी राष्ट्रपति विमान से भी अपने सभी कामकाज निपटा सकते हैं.

दुनिया के किन शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा लोग? आबादी जान रह जाएंगे दंग