BJP सम्मेलन में ऐसा क्या हुआ, जो PM ने खुद कहा- 'आएगा तो मोदी ही'…
BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में PM Modi ने अपने भाषण के दौरान विदेशों से आ रहे न्योतों का जिक्र करते हुए कहा सबको पता है कि ‘आएगा तो मोदी ही.’
पीएम ने कहा कि आज दुनिया का हर देश भारत से गहरे संबंध बनाने पर जोर दे रहा है.
अभी तो चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं.
दुनिया का हर देश और शक्ति जानती है कि ‘आएगा तो मोदी ही.’
पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाले इंसान नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि ‘मैं
भाजपा
सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं.
मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. ऐसे में अगले पांच साल में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है.
अगले पांच साल में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है.’
मोदी ने कहा कि जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस दिखाया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है.
सात दशक बाद करतारपुर साहिब राहदारी खोली गई.
सात दशक के इंतजार के बाद देश को धारा 370 से मुक्ति मिली है.
‘भगवान कृष्ण को भी सुप्रीम कोर्ट भ्रष्टाचारी घोषित कर देता’, जानिए PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा
Learn more