अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से क्या होता है ?

सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है.

 इस मान्यता के पीछे पौराणिक कथा है कि देवताओं और असुरों में हुए समुद्र मंथन के दौरान सोना भी निकला था.

 जिसे भगवान विष्णु ने धारण कर लिया था.

 इस वजह से इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. 

इसी कारण अक्षय तृतीया और धन तेरस के अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा है.

 मान्यता है कि जब सोना या सोने से बने गहने खरीदकर घर लाते हैं तो उनके साथ-साथ घर में मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है.

आपका iPhone Duplicate है या Original, इन 5 तरीकों से तुरंत लगाएं पता