ED की जब्त संपत्ति का क्या होता है, जानिए अब तक का DATA…
केंद्र सरकार ने साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर एक डेटा शेयर किया.
इस डेटा के मुताबिक साल 2004-14 तक ईडी ने 112 रेड मारे थे, जो 2014 से 2022 तक बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गया.
केंद्र के मुताबिक 2014-22 तक ईडी की टीम ने करीब 99,356 करोड़ रुपए जब्त किए.
2022 से 2024 का डेटा ईडी की ओर से नहीं दिया गया है.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक ईडी ने 3,000 करोड़ रुपए पश्चिम बंगाल से जब्त किए हैं.
चलिए जानते है कि,
ईडी इन पैसों का क्या करती है...
कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाता है. कोर्ट अगर आरोपी के पैसे को सही मान लेती है, तो ईडी उस पैसे को उसके मालिक को लौटा देती है.
कोर्ट में पैसा अगर गलत माना जाता है, तो ईडी उस पैसे को केंद्र सरकार के पास भेज देती है.
केंद्र के पास जाने वाले इस पैसे को पब्लिक मनी कहा जाता है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में एक आदेश में कहा है कि छापेमारी के 365 दिन के भीतर
अगर प्रवर्तन निदेशालय आरोप साबित कर पाने में नाकाम रहती है, तो उसे जब्त समान लौटाने होंगे.
इन यूजर्स को फ्री में मिलेगी X (Twitter) की प्रीमियम सर्विस
Learn more