क्या है बिलकिस बानो मामला, जिसके सभी  11 दोषियों ने किया आत्मसमर्पण

बिलकिस बानो केस के सभी 11 आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार देर रात गोधरा उप जेल में सरेंडर कर दिया.

बहुचर्चित बिलकिस बानो केस में आरोपियों की गुजरात सरकार द्वारा दी गई सजा

माफी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद उन्हें 21 जनवरी तक जेल में पेश होने का आदेश दिया गया था.

चलिए जानते है कि, क्या है बिलकिस बानो मामला

वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उक्त गर्भवती महिला बिलकिस बानो के साथ क्रूर सामूहिक बलात्कार किया गया था

और उसकी तीन वर्ष की बेटी सहित परिवार के सात सदस्यों को दंगाइयों ने मार डाला था

11 दोषियों में बाकाभाई वोहानिया, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, गोविंद नाई, जसवन्त नाई, मितेश भट्ट, प्रदीप मोरधिया.

राधेश्याम शाह, राजूभाई सोनी, रमेश चंदना और शैलेश भट्ट शामिल हैं.

बिलकिस बानो मामले में सभी 11 दोषियों का आत्मसमर्पण