क्या है Bitchat, जानें कैसे बिना इंटरनेट के करता है काम
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक नया चैटिंग ऐप BitChat लॉन्च किया है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है.
यह ऐप उन लोगों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां नेटवर्क कनेक्शन कमजोर या बिल्कुल नहीं होता.
कैसे काम करता है BitChat? कौन कर सकता है इस्तेमाल...
BitChat एक पीयर-टू-पीयर (P2P) नेटवर्किंग पर आधारित ऐप है, यह ब्लूटूथ के जरिए काम करता है, इसकी रेंज करीब 30 मीटर तक होती है.
यानी आप किसी से बिना इंटरनेट के भी चैट कर सकते हैं, BitChat में end-to-end encryption दिया गया है जिससे आपके भेजे गए मैसेज सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसे आपने भेजा है.
BitChat सिर्फ कुछ चुनिंदा iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और वह भी Apple TestFlight प्लेटफॉर्म के जरिए, लॉन्च के साथ ही 10,000 यूज़र्स की लिमिट भी तुरंत पूरी हो गई है.
हालांकि Android वर्ज़न पर अभी काम चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसका बीटा वर्ज़न Android के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा
BitChat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूज़र को कोई भी व्यक्तिगत जानकारी देने की जरूरत नहीं होती.
न मोबाइल नंबर, न ईमेल और न ही कोई अकाउंट बनाना पड़ता है, यानी पूरी तरह से गुमनाम चैटिंग संभव.
Amazon Prime Day Sale 2025: 30,000 रुपये से कम में मिल रहे ये दमदार स्मार्टफोन डील्स,फटाफट करें चेक