क्या है Chroming Challenge? जिससे 12 साल के बच्चे को आया कार्डियक अरेस्ट

इंग्लैंड से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है.

यहां 12 साल के एक बच्चे को परफ्यूम की वजह से हार्ट अटैक आ गया.

फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है.

सीजर वॉटसन-किंग ने "क्रोमिंग" नामक एक चुनौती के तहत डियोडोरेंट की कैन को सूंघा

और 21 अगस्त को साउथ यॉर्कशायर के डोनकास्टर में अपने घर पर बेहोश हो गया

क्या है क्रोमिंग चैलेंज?

टिकटॉक पर बच्चों के बीच पॉपुलर हुआ ‘क्रोमिंग’ चैलेंज एक बेहद खतरनाक खेल है

जिसमें बच्चे नशा करने के लिए घरों में मौजूद केमिकल का इस्तेमाल करते हैं.

जैसे, हेयर स्प्रे, डिओडरेंट, नेल पॉलिश रिमूवर, परफ्यूम, गैसोलीन, पेंट थिनर, स्प्रे पेंट या परमानेंट मार्कर जैसी चीजों को सूंघते हैं.

इन चीजों से बच्चों में रोमांच पैदा होता है, लेकिन इससे उनकी जान जाने का भी खतरा है.