क्या है Cloudflare? जिसने बंद कर दिया आपका आधा इंटरनेट?
क्या है Cloudflare? जिसने बंद कर दिया आपका आधा इंटरनेट?
18 नवंबर की शाम इंटरनेट पर अचानक आई भारी गड़बड़ी ने दुनिया भर के यूज़र्स को हैरान कर दिया.
18 नवंबर की शाम इंटरनेट पर अचानक आई भारी गड़बड़ी ने दुनिया भर के यूज़र्स को हैरान कर दिया.
OpenAI, Twitter (X), Spotify, Canva, Claude समेत सैकड़ों वेबसाइटें एक साथ डाउन हो गईं.
OpenAI, Twitter (X), Spotify, Canva, Claude समेत सैकड़ों वेबसाइटें एक साथ डाउन हो गईं.
वजह थी Cloudflare की एक बड़ी तकनीकी खराबी.
वजह थी Cloudflare की एक बड़ी तकनीकी खराबी.
Cloudflare इंटरनेट की रीढ़ माने जाने वाले उन सर्विस प्रदाताओं में से है जिन पर करोड़ों वेबसाइटें निर्भर रहती हैं.
Cloudflare इंटरनेट की रीढ़ माने जाने वाले उन सर्विस प्रदाताओं में से है जिन पर करोड़ों वेबसाइटें निर्भर रहती हैं.
आइए समझते हैं कि Cloudflare है क्या और इसकी दिक्कत से इंटरनेट पर इतना बड़ा असर क्यों पड़ा.
आइए समझते हैं कि Cloudflare है क्या और इसकी दिक्कत से इंटरनेट पर इतना बड़ा असर क्यों पड़ा.
Cloudflare यूजर और वेबसाइट सर्वर के बीच एक मिडिल लेयर की तरह काम करता है.
Cloudflare यूजर और वेबसाइट सर्वर के बीच एक मिडिल लेयर की तरह काम करता है.
यानि किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले आपका रिक्वेस्ट Cloudflare से होकर गुजरता है.
यानि किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले आपका रिक्वेस्ट Cloudflare से होकर गुजरता है.
अगर Cloudflare में कोई बड़ी गड़बड़ी आ जाए तो उस पर निर्भर साइटें भी अपने आप प्रभावित हो जाती हैं ठीक वैसा ही जैसे इस बार हुआ.
अगर Cloudflare में कोई बड़ी गड़बड़ी आ जाए तो उस पर निर्भर साइटें भी अपने आप प्रभावित हो जाती हैं ठीक वैसा ही जैसे इस बार हुआ.
Cloudflare इंटरनेट की कई जरूरी सेवाएं संभालता है जिन पर लगभग सभी बड़ी वेबसाइटें निर्भर करती हैं.
Cloudflare इंटरनेट की कई जरूरी सेवाएं संभालता है जिन पर लगभग सभी बड़ी वेबसाइटें निर्भर करती हैं.
इस साल इन ऐप्स ने किया कमाल? गूगल प्ले ने किय विनर ऐप्स का ऐलान..
Learn more