क्या है चक्रवात 'रेमल':
कैसे पड़ा नाम? जानिये अबतक कितना हुआ नुकसान...
'रेमल' एक चक्रवाती तूफान है, जो एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है 'रेत'.
'रेमल' नाम ओमान का दिया हुआ है. यह तूफान वायुमंडलीय विक्षोभ या डिस्टर्बेंस की वजह से आते हैं.
यह कम दबाव वाले क्षेत्र में बनता है. पहले समंदर के उपर गर्म और नम हवा उठती है.
फिर जब ये किसी ठंडी सतह से टकराते हैं तो भारी बारिश होती है और तेज हवाएं चलने लगती हैं. फिर यह चक्रवात का रूप ले लेता है.
रेमल चक्रवात का असर भीषण रूप से पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में व्यापक क्षति हुई है.
कई शहरों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है. झोपड़ी और मिट्टी के घरों और खेतों में पानी भर गया है.
‘बुरा लगता है’…T20 World cup में जगह नहीं मिलने पर छलक गया Rinku का दर्द
Learn more