7 अक्टूबर को हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग दिन-ब-दिन खतरनाक रूप लेती जा रही है. अबतक इस जंग में सैकड़ो की मौत हो चुकी है.

हमास ने इजरायल पर 5000 से अधिक रॉकेट से हमला किया है, जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए गाजा में ताबड़तोड़ हमले किये है.

14 मई 1948 को यहूदियों ने स्वतन्त्रता की घोषणा करते हुए 'इजराइल' नाम के एक नए देश का ऐलान किया, जिसके  अगले ही दिन अरब देशों- मिस्र, जोर्डन, सीरिया, लेबनान और इराक ने मिलकर इजराइल पर हमला कर दिया

इजरायल युद्ध क्यों हुआ?

हमास एक फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह है जो गाजा पट्टी के कुछ क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में रखता है. साथ ही वह इस क्षेत्र को एक इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है.

हमास क्या है?

हमास का मकसद है कि, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को इजरायली कब्जे से मुक्त करवाना और इजरायल को पूरी तरह से तबाह करना. 

कब्जे से मुक्त करवाना

गाजा पट्टी इज़राइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किमी (25 मील) लंबा और 10 किमी चौड़ा क्षेत्र है. यहां लगभग 2.3 मिलियन लोग रहते है

गाजा पट्टी क्या है?

ऑस्ट्रिया, जर्मनी, भारत, कनाडा, पोलैंड, स्पेन और यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देश इजराइल के समर्थन में है.

इजराइल के समर्थन में कौन..

ईरान सहित कई देशों ने हमास का समर्थन किया है

हमास के समर्थन में कौन..

जंग के बाद एशियाई कारोबार में ब्रेंट 4.7% उछलकर 86.65 डॉलर और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.5% बढ़कर 88.39 डॉलर पर पहुंच गया

जंग के बाद बढ़ी महंगाई

Rajasthan Election Date: 23 नवंबर को मतदान, 5.25 करोड़ मतदाता,यहां जानिये चुनाव जुड़ी पूरी डीटेल…

WATCH MORE