क्या होती है E-Fasting and Digital Detox, जानिये फायदे

ई-फास्टिंग (E-Fasting) यानी  इलेक्ट्रॉनिक फास्टिंग में इंटरनेट, मोबाइल या सोशल मीडिया से खुद को कुछ समय के लिए दूर करना होता है

यह ठीक उसी तरह होता है, जैसे फास्टिंग में हम खाना से दूर रहते हैं.

इसका मकसद स्मार्टफोन, सोशल मीडिया की लत को धीरे-धीरे कम करना है.

डिजिटल डिटॉक्स क्या है

डिजिटल डिटॉक्स भी ई-फास्टिंग का ही रूप है.

इसमें भी एक तय समय के लिए फोन, टैब या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी बनाना है.

इसमें एक टाइम फिक्स की जाती है, कि इतने समय तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल या लैपटॉप से दूरी बना ली जाए.

जल्द एंट्री मारेगा OnePlus का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 16GB RAM