छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 15 और 16 मई की रात अज्ञात लोगों ने गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमर गुफा में स्थित ‘जैतखंभ’ में तोड़फोड़ की थी।
इसके बाद सतनामी समाज हिंसक हो गया।
क्या होता है जैतखाम
जैतखाम छत्तीसगढ़ की बोली का शब्द है. जैत का अर्थ है विजय, खाम का अर्थ है स्तंभ यानी विजय स्तंभ।
जैतखाम मूलरूप से सतनामी समाज के ध्वज का नाम है. यह ध्वज उनके संप्रदाय का प्रतीक है।
सतनामी समुदाय के लोग आमतौर पर गांव या मोहल्ले में किसी चबूतरे या प्रमुख स्थल पर खंभे में सफेद ध्वज लगाते हैं।
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जैतखाम गिरौदपुरी में है जो कि 77 मीटर ऊंचा है।