क्या है MCX? तकनीकी परेशानी से नहीं खुला कमोडिटी बाजार, जानिये कब खुलेंगा...

Multi Commodity Exchange of India Limited (MCX) भारत का अल्ट्रा मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है.

यह फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड. (FTIL) के जरिए स्थापित डिम्युच्युलाइज्ड एक्सचेंज है.

एमसीएक्स पूरे भारत में कमोडिटी वायदा व्यापार के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्लियरिंग एवं निपटान ऑपरेशंस की सुविधा प्रदान करने वाली भारत सरकार से स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त एक्सचेंज है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से आज सुबह 9 बजे कमोडिटी एक्सचेंज पर ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई है.

पहले एमसीएक्स पर 10 बजे कारोबार खुलने की सूचना थी लेकिन अब एमसीएक्स पर सूचना फ्लैश हो रही है कि दोपहर 1  बजे के बाद कारोबार शुरू होगा.

ये एक बड़ी घटना है देश के करोड़ों कमोडिटी ट्रेडर्स आज कारोबार नहीं कर पा रहे हैं.

Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन में राकेश टिकैत नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह