अंतरिक्ष में कैसी होती है सुबह: कैसे खाते और बाथरूम जाते हैं एस्ट्रोनॉट
सुबह उठकर सबसे पहले हम फ्रेश होने बाथरूम जाते हैं, वहां ब्रश करते हैं.
सारी चीजें तैरती रहती हैं लेकिन पेस्ट हवा में नहीं तैरता क्योंकि ये स्टिकी होता है.
ब्रश में पेस्ट लगाने के बाद पानी के लिए वॉटर किट का इस्तेमाल करते हैं.
ब्रश करने के बाद आमतौर पर हम उसे थूक देते हैं लेकिन स्पेस स्टेशन में इसके दो ऑप्शन होते हैं. या तो आप पेस्ट निगल जाएं या फिर टावल पेपर में थूक दें.
कैसे होते हैं फ्रेश:
आम भाषा में कहे तो नंबर एक जाने के लिए यहां के बाथरूम में एक पाइप लगा होता है, जिसका कलर पीला होता है.
नंबर दो जाने के लिए बहुत छोटी-सी सीट बनी होती है. इस सीट में आपको सही से खुद को फिट करना होता है.
पानी का इस्तेमाल यहां कम से कम करना होता है, इसलिए सफाई के लिए टॉवल, नैपकिन का प्रयोग करते हैं.
कैसे करते हैं ब्रेकफस्ट:
यहां खाने की सारी चीजें डिहाइड्रेटेड फॉम में होती हैं. खाने में अंडे, मीट सब्जियां, ब्रेड, स्नैक्स जैसी सभी वैराइटी मिलेगी.
यह स्पेशल खाना अमेरिका में बना होता है लेकिन स्पेस स्टेशन में जापान और रूस के बने फूड भी मौजूद होते हैं.
देखिये Sunita Williams के वापसी का खूबसूरत नजारा…
Learn more