मोए-मोए क्या है? आखिर कहां से आया!

आजकल हर किसी इंसान के मुंह से गाने के ये दो शब्द जरूर सुनने को मिल रहा है, वह है 'मोए-मोए'.

लोकसभा चुनाव, IPL, बॉलीवुड समेत कई जगहों पर किसी पर तंज कसने या मीम बनाने में मोए-मोए का प्रयोग हो रहा है.

इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक हर जगह इस गाने पर रील बनाए जा रहे हैं. लेकिन क्या आप को पता है कि इन दो शब्द मोए-मोए' का क्या मतलब है?

शायद ही आप जानते होंगे, अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि मोये-मोये का क्या मतलब है?

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि इस गाने को सर्बियन सिंगर टेरा डोरा ने गाया है. गाने का टाइटल डेज़नम है. अब मोये-मोये का भी मतलब जान ही लीजिए.

मोये-मोये का मतलब होता है बुरा सपना. हांलाकि रियल सॉन्ग में इस टर्म को 'मोजे मोर' गाया गया है. जो कि सर्बियन भाषा में है.

इसका मतलब भी बुरा सपना ही होता है. लगभग 3 मिनट के इस गाने को पूरी दुनिया ने सुना है.

वहीं, यूट्यूब पर इस गाने को 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है. गाने की लोकप्रियता पर डोरा ने थ्रेड्स पर लोगों का आभार व्यक्त किया था.