क्या होता है Ossification Test? जिसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में किया गया इस्तेमाल
सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है.
तीनों आरोपियों में से एक जिसका नाम धर्मराज है उसे नाबालिग बताया जा रहा था.
धर्मराज ऑसिफिकेशन टेस्ट करवाया गया है. जिसमें पता चला है कि वह नाबालिग नहीं है.
टेस्ट के नतीजे के बाद उसे 21 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
ऑसिफिकेशन टेस्ट एक खास तरह का टेस्ट है
जिसमें बोन फ्यूजन के आधार पर किसी व्यक्ति के सही उम्र का पता लगाया जाता है.
इस टेस्ट में हाथों और कलाइयों की एक्स-रे की तस्वीरें ली जाती है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के वक्त शूटर्स ने क्यों रखे थे Pepper Spray?
Learn more