क्या है Polyamorous Relationship? जो Youngsters के बीच है खूब पॉपुलर

आज कल के नए जमाने के बच्चें, जिन्हें GenZ कहा जा रहा है सब कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं.

अब तो रिश्तों में नए-नए ट्रेंड चल दिए हैं, जिसमें से एक है पॉलीमोरिस रिलेशनशिप.

पॉलीमोरस रिलेशनशिप क्या है?

पॉलीमोरस रिलेशनशिप का मतलब होता है एक साथ एक से ज्यादा लोगों के साथ प्यार और रिश्ता रखना, लेकिन सभी की जानकारी और सहमति से.

यानी इसमें चीटिंग या धोखा नहीं होता, बल्कि सब कुछ ट्रांसपेरेंट होता है

पॉलीमोरी हर किसी के लिए नहीं होती. ये तभी सफल हो सकती है जब, सभी पार्टनर के बीच 100% ट्रस्ट और कम्युनिकेशन हो.

White Tiger मोहन जो हर Sunday रखता था व्रत, जिसकी थी तीन रानियां