क्या है Reciprocal Tariff, भारत के इन सेक्टर्स पर बढ़ सकता है दबाव

ट्रंप 2 अप्रैल से दुनिया के सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है.

इसका असर भारत पर कहीं ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है,चलिए जानते है क्या है ये...

रेसिप्रोकल टैरिफ एक ऐसा टैक्स है जो एक देश दूसरे देश पर तब लगाता है, जब वह देश भी उसी तरह का टैक्स पहले देश पर लगाता है.

 मतलब, अगर एक देश दूसरे देश के सामान पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है, तो दूसरा देश भी उसी तरह का टैक्स लगा सकता है. 

इसका मकसद व्यापार में बैलेंस बनाना होता है.

23 मार्च 2018 को भारत उन देशों में शामिल था, जिन पर ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा टैरिफ की मार सबसे पहले पड़ी. 

ट्रंप ने भारत से इम्पोर्ट 761 मिलियन डॉलर के स्टील पर 25और 382 मिलियन डॉलर के एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया.

भारत पर टैरिफ का प्रभाव 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. भारत में कई क्षेत्र विशेष रूप से असुरक्षित है.

 इनमें से कैमिक, मैटल प्रोडक्ट और आभूषण सबसे अधिक जोखिम में हैं.इसके बाद ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और फूड प्रोडक्ट का नंबर है.

Bank Holiday April 2025: अगले महीने कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक…