क्या होता है रेड और पिंक मनी? जानिए Black Money से कितना अलग...
गैर-कानूनी कमाई, मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार या वह पैसा जिसका टैक्स सरकार को न दिया जाए ब्लैक मनी की कैटेगरी में आता है
लेकिन, क्या आपने कभी रेड और पिंक मनी के बारे में सुना और ये क्या होता है? आखिर ये होता क्या है चलिए जानते है.
क्या है रेड मनी?
रेड मनी को जानने और समझने से पहले आप यह समझ लें कि यह ब्लैक मनी की तरह गैर-कानूनी होता है
बिल्कुल उसी तरह रेड मनी का सोर्स भी गैर-कानूनी है लेकिन, यह भ्रष्टाचार आदि से नहीं आता है, बल्कि उससे भी गंभीर आपराधिक गतिविधियों से बनता है.
रेड मनी का सीधा-सीधा कनेक्शन आतंकवाद की फंडिंग, संगठित अपराध, तस्करी आदि से आने वाला पैसा होता है.
क्या है पिंक मनी?
जिस तरह रेड मनी का कनेक्शन आपराधिक गतिविधियों से होता है, उसी तरह पिंक मनी भी गैर-कानूनी सोर्स से जुड़ी होती है.
पिंक मनी सुरक्षा के साथ-साथ समाज की नैतिकत और स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डालती है, पिंक मनी का कनेक्शन अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री, जुआ और सट्टेबाजी से जुड़ा होता है.
सट्टेबाजी, जुए और नशीले पदार्थों की बिक्री यह सभी देश की यंग जनरेशन को अपराध, गलत काम और अंधकार की तरफ धकेलते हैं