क्या है Retinal Detachment? जिससे जूझ रहें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा...

'आम आदमी पार्टी' (AAP) के नेता और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा रेटिनल डिटेचमेंट की बीमारी से जूझ रहे हैं.

चलिए जानते है कि, आखिर क्या है ये बीमारी?

रेटिनल डिटेचमेंट एक गंभीर समस्या है जिसमें रेटिना अपनी जगह खिसकने लगता है. और रेटिना के सेल्स  ब्लड धमनियों से अलग हो जाते हैं.

जिसके जरिए आंखों को पोषण और ऑक्सीजन मिलता है. रेटिनल डिटेचमेंट तीन तरह के होते हैं.

रेग्मेटोजेनस, ट्रैक्शनल और एक्सुडेटिव. इसके जितने भी टाइप है सब अलग-अलग बीमारियों का कारण बनता है.

माइनर रेटिनल डिटेचमेंट के कोई खास लक्षण तो दिखाई नहीं देते हैं.

लेकिन अगर यह ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर समस्या का कारण बन सकता है. इसके अलावा आंखों में काले रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं.

आंख से रेटिना अलग होने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें सबसे मुख्य कारण है उम्र का बढ़ना या आंख में चोट लगना.

यह समस्या किसी को भी हो सकती है. लेकिन कुछ लोगों को यह बीमारी जेनेटिक या डायबिटीज के कारण होता है.

63 हजार की साड़ी में राम मंदिर अयोध्या पहुंची Priyanka Chopra