क्या  है रिवर्स हेयर वॉशिंग? रूखे- बेजान बालों के लिए है फायदेमंद

बदलते मौसम, अनहेल्दी डाइट और पॉल्युशन की वजह से लोगों के बाल काफी रूखे और बेजान हो रहे हैं.

ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपके रिवर्स हेयर वॉशिंग तकनीक ट्राई करनी चाहिए.

रिवर्स हेयर वॉशिंग मतलब बाल धोने का उल्टा तरीका. यानि जहां हम पहले शैंपू और फिर कंडीशनर लगाते हैं

वहीं रिवर्स हेयर वॉशिंग में पहले कंडीशनर लगाया जाता है और बाद में शैंपू.

ये तकनीक बालों में नमी बनाए रखने, फ्रीज कम करने और हेयर फॉल को कंट्रोल करने में मदद करती है.

रिवर्स हेयर वॉशिंग के फायदे

कंडीशनर पहले लगाने से बालों में एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जो शैंपू के हार्श केमिकल्स से बालों को बचाती है.

ये बालों की ड्राईनेस काफी हद तक कम हो जाती है और बाल छूने में सिल्की लगने लगते हैं.

जो लोग बालों की रूखेपन और उलझन से परेशान हैं, उनके लिए ये तरीका बहुत कारगर साबित होता है.