क्या होता है Safe Mode? जानिए  कब  करना चाहिए इस फीचर का इस्तेमाल

आज के समय में लगभग हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Safe Mode का विकल्प दिया जाता है लेकिन ज्यादातर यूजर्स इसके असली काम से अनजान रहते हैं.

आमतौर पर जब फोन अचानक स्लो होने लगता है बार-बार हैंग होता है या बिना वजह रीस्टार्ट होने लगता है तब लोग हार्डवेयर खराब होने का शक करने लगते हैं.

जबकि कई बार परेशानी की जड़ सिर्फ कोई खराब या गलत तरीके से काम करने वाला ऐप होता है. ऐसे ही मामलों में Safe Mode बेहद मददगार साबित होता है.

Safe Mode दरअसल एंड्रॉयड का एक खास बूट मोड होता है जिसमें फोन केवल जरूरी सिस्टम ऐप्स के साथ ही स्टार्ट होता है.

कई बार बैटरी भी बिना किसी वजह के तेजी से खत्म होने लगती है जिसका कारण बैकग्राउंड में चल रहा कोई ऐप हो सकता है.

ऐसे हालात में Safe Mode आपको असली वजह समझने में मदद करता है.