क्या है ‘Samvad’ ऐप: जो WhatsApp को देगा टक्कर, DRDO सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास

वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए जल्द ही देसी Samvad ऐप लॉन्च होने वाला है.

इस ऐप को DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सिक्योरिटी टेस्ट में पास कर दिया है.

देश में विकसित ये ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टेंट मैसेज कर सकता है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

CDoT की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संवाद ऐप में वन ऑन वन और ग्रुप मैसेजिंग फीचर मिलेगा.

साथ ही इस ऐप की मदद से यूजर्स वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. कहा जाए तो संवाद ऐप बिलकुल वॉट्सऐप की तरह ही होगा.

जिसमें स्टोरी शेयर, फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और दूसरी डिटेल्स शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा.

इस पर भी वॉट्सऐप की तरह की मैसेज रीड और रिसीव होने पर टिक मार्क दिखेगा.

फिलहाल इस सुविधा को वेब वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको CDoT की वेबसाइट पर जाना होगा.

WhatsApp को टक्कर देने आ रहा देसी Samvad ऐप, DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास