क्या है Sharm el-Sheikh कॉन्फ्रेंस, जानें कौन-कौन से देश इसमें होंगे शामिल?

रेगिस्तान के बीच बसे मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में दुनिया भर के नेता एक साथ जुटे हैं.

आइए जानें कि इस कॉन्फ्रेंस में क्या होगा और इसमें कौन कौन से देश शामिल होंगे.

मिस्र के खूबसूरत समुद्री शहर शर्म अल-शेख में 13 अक्टूबर को एक बड़ा और अहम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ है, जिसे Sharm el-Sheikh Conference कहा जा रहा है.

यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब गाजा में हिंसा और युद्ध अपने चरम पर है.

इस कॉन्फ्रेंस का मकसद सिर्फ जंग रोकना नहीं, बल्कि लंबे समय तक क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए ठोस और व्यावहारिक रास्ता निकालना है.

अमेरिका और मिस्र की संयुक्त पहल पर आयोजित इस सम्मेलन में दुनिया भर से 20 से ज्यादा देशों के नेता और राजनयिक पहुंचे हैं.

इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं.

इन नेताओं की मौजूदगी यह दिखाती है कि गाजा संकट अब सिर्फ एक क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रहा, बल्कि पूरी दुनिया की चिंता बन गया है.