क्या है ‘Subclade K’: जिसे माना जा रहा खतरनाक फ्लू स्ट्रेन

ठंड का मौसम शुरू हो गया है. वहीं ठंड आते ही कई लोगों को सर्दी जुकाम की शिकायत होने लग जाती है.

इस बार ठंड का मौसम शुरू होते ही दुनिया एक नए खतरे का सामना कर रही है.

फ्लू का एक बदला हुआ स्ट्रेन H3N2 का सबक्लेड के तेजी से फैल रहा है 

इसमें करीब सात प्रमुख म्यूटेशन हुए हैं जो इसे इम्यून सिस्टम और वैक्सीन दोनों से बच निकलने में मदद करते हैं.

इस सबक्लेड को लेकर डॉक्टरों का साफ कहना है कि किसी भी बीमारी का इंतजार न करें और अभी ही फ्लू वैक्सीन लगवा लें.

खासकर बुजुर्ग, बच्चों, पुरानी बीमारियों वाले लोग और हाई रिस्क व्यक्तियों के साथ रहने वाले लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगा लेनी चाहिए.

इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि इस सीजन में बार-बार हाथ धोते रहे, भीड़भाड़ में मास्क पहनें, बीमारी होने पर घर पर ही रहे

ट्रेन से कहीं जाने की है प्लानिंग: तो जरा ठहर जाएं, 3 महीने के लिए कैंसिल हुई ये एक्सप्रेस ट्रेनें