क्या है Sweet Spot? जानिये बल्लेबाजों के लिए क्यों है वरदान...
स्वीट स्पॉट क्रिकेट के बल्ले का वो हिटिंग एरिया है, जहां गेंद बल्ले से सबसे ज्यादा पावर के साथ टकराती है.
इस स्पॉट पर बल्लेबाज को पावर और कंट्रोल मिलता है, जिससे बॉल को टारगेट पर अच्छी तरह मारा जाता है.
जब गेंद स्वीट स्पॉट से टकराती है, तो बल्ला गेंद की स्पीड की पावर को खुद में समा लेता है,
जब गेंद स्वीट स्पॉट से टकराती है, तो बल्ला गेंद की स्पीड की पावर को खुद में समा लेता है,
आईसीसी नियमों के मुताबिक, बैट की लंबाई 38 इंच तक हो सकती है. अगर आपको स्वीट स्पॉट ढूंढना है
तो बैट का सबसे मोटा हिस्सा ढूंढना होगा. जिस जगह पर बैट के ब्लेड की मोटाई सबसे ज्यादा होती है, उस जगह को स्वीट स्पॉट कहा जाता है.
अलग-अलग तरह के बैट्स में स्वीट स्पॉट की जगह भी अलग होती है.
बल्लेबाजों के लिए स्वीट स्पॉट जरूरी है क्योंकि यह उनके शॉट्स की क्वालिटी तय करता है.
IPL 2024: कौन हैं सभी 10 टीमों के मालिक? काव्य, पार्थ जिंदल से लेकर संजीव गोयनका तक, ये रही पूरी लिस्ट
Learn more