iPhone खरीदने का सबसे सही समय क्या है? और कब नहीं खरीदना चाहिए...

अगर आप आने वाले दो महीनों में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो ज़रा रुक जाइए.

क्योंकि सितंबर नज़दीक है और इसका मतलब है Apple का नया iPhone लाइनअप लॉन्च होने वाला है.

हर साल की तरह, Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है. इस बार चार नए मॉडल आने की उम्मीद है दो रेगुलर और दो प्रो वेरिएंट.

iPhone खरीदने का कोई "परफेक्ट टाइम" नहीं होता लेकिन अगर आप नई सीरीज़ के लॉन्च होते ही खरीदना सबसे बेहतर समय होता है.

वहीं, सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone खरीदने पर आपको ज्यादा मॉडल विकल्प बेहतर स्टोरेज और कलर ऑप्शन मिल सकता है.

और डिस्काउंट्स के अच्छे मौके मिलते हैं, खासतौर पर दीपावली जैसे त्योहारों में.

लेकिन जुलाई के आखिर से सितंबर की शुरुआत तक iPhone खरीदना सबसे खराब समय माना जाता है. क्योंकि उस समय नई सीरीज़ का ऐलान होने वाला होता है .

क्या है Bitchat, जानें कैसे बिना इंटरनेट के करता है काम