हम लोग अक्सर चीता और तेंदुआ को देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. उन्हें इन सभी में फर्क पता ही नहीं

चीता तेंदुए से थोड़ा छोटा होता है. इसके चेहरे पर बनी कालीधारियां इनको पहचानने का तरीका है. जो आंखों के अंदर कोनों से मुंह तक होती हैं.

दोनों में अंतर लगाने का सबसे आसान तरीका कंधा है। एक तरफ जहां तेंदुए का कंधा कम लंबा होता है, वहीं चीते का कंधा अधिक लंबा होता है

तेंदुआ (Leopard) चीते के शरीर पर गोल धब्बे होते हैं, जबकि तेंदुए के शरीर पर रोसेट-शैली के निशान होते हैं. तेंदुआ, चीते के मुकाबले ज्यादा बड़ा और अधिक मस्कुलर होता है

चीता (Cheetah) की खाल का रंग हल्का पीला या ऑफ व्हाइट हो सकता है. जबकि तेंदुए (Leopard) की खाल खाल पीले रंग की होती है।

चीते का सिर छोटा और गोल होता है. छाती ऊंची और पेट पतला होता है. तेंदुए छोटी ऊंचाई की बड़ी बिल्ली होती है. ये चीता की तुलना में मोटे होते हैं.