क्या होता है खुला और तलाक के बीच फर्क, जानिये
खुला और तलाक दोनों ही मुस्लिम कानून में विवाह संबंधों को समाप्त करने के तरीके हैं
चलिए जानते है कि, आखिर दोनों में क्या है अंतर
·
खुला पत्नी द्वारा लिया जाता है, जबकि तलाक पति या पत्नी द्वारा लिया जा सकता है।
खुला के लिए पत्नी को एक लिखित दस्तावेज तैयार करना होता है,
जिसमें उसे अपने पति को तलाक देने का कारण भी बताना होता है
·
तलाक के लिए किसी लिखित दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।
खुला में पत्नी को तलाक के बदले कुछ भी देने की जरूरत नहीं होती है
तलाक में पति को पत्नी को तलाक के बदले कुछ देना पड़ सकता है, जिसे "मेहर" कहा जाता है
·
मेहर निकाह के दौरान तय किया गया अमाउंट या जेवर हो सकता है।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के मामले में, सानिया ने खुला लिया।
तलाक के बाद महिला लगातार तीन महीने तक पति के घर में रह सकती है
जबकि, खुला लेकर महिला को फौरन पति का घर छोड़ना पड़ता है
Akshay Kumar ने बताया Bade Miyan Chote Miyan के टीजर का रिलीजिंग टाइम, शेयर किया नया पोस्टर …
Learn more