आगरा के लाल किले और दिल्ली के लाल किले में क्या है अंतर...
आगरा का लाल किला और दिल्ली का लाल किला दोनों मुगलकालीन ऐतिहासिक स्मारक हैं और इनमें कई अंतर हैं.
लेकिन क्या आपको पता है दोनों में से किस स्मारक को बनाने में ज्यादा लागत लगी थी. चलिए जानते हैं.
दिल्ली का किला आगरा के मुकाबले काफी बड़ा है. दिल्ली का किला करीब 254 एकड़ में बनाया गया था. जबकि आगरा का किला करीब 94 एकड़ में बना है.
एरिया के हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली का लाल किला, आगरा के लाल किले से ज्यादा महंगा होगा.
दिल्ली के लाल किले की नींव 1938 में रखी गई थी जिसे तैयार होने में करीब एक दशक लग गए थे.
आगरा के लाल किले को 16वीं शताब्दी में सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया था. इसका निर्माण 1565 में शुरू हुआ और इसे बनने में 8 साल लगे.
Fuel Consumption In India: हर दिन कितने लीटर फ्यूल की भारत को है जरूरत? जानिए
Learn more