Pushpa के गाने 'बलम सामी' का मतलब क्या है?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है
अल्लू अर्जुन की फिल्म के पहले पार्ट के लगभग सारे गाने चार्टबस्टर थे
फिर चाहें वो ‘Srivalli’ हो, सामंथा के ‘O Antava’ हो या फिर रश्मिका का ‘Sami-Sami’.
ऐसे में चालिए जानते है कि, ‘बालम सामी’ में ‘सामी’ का क्या मतलब है?
‘सामी’ शब्द के अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग मतलब हैं.
इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल अरब और स्कैंडिनेविया की भाषा में होता है.
अरबी में ‘सामी’ या फिर समी का मतलब एक ऐसे पुरुष से है जो उत्कृष्ट हो या सबसे बड़ा हो.
पुष्पा एक तेलगू फिल्म है ऐसे में उसमें ‘सामी’ शब्द का अलग मतलब है. इस भाषा में ‘सामी’ का मतलब है स्वामी या फिर ईश्वर.
Heeramandi 2 को लेकर Manisha Koirala ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब शुरू होगी इसकी शूटिंग …
Learn more