कितनी होती है फाइटर जेट उड़ाने वालों की सैलरी

फाइटर जेट उड़ाना कई लोगों का सपना होता है.

इसमें आसमान छूने के रोमांच के साथ अपने देश की सेवा करने का जज्बा भी होता है.

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर फाइटर जेट उड़ाने वालों की सैलरी कितनी होती है.

भारतीय वायु सेना में पायलट का रैंक उसके अनुभव और योग्यता के आधार पर तय होता है.

रैंक के साथ-साथ तनख्वाह भी बढ़ती जाती है.

इसके अलावा, पायलटों को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं, जैसे कि उड़ान भत्ता, खतरा भत्ता, और रहने का भत्ता.

फ्रेशर पायलट को भारतीय वायु सेना में लगभग 1.5 लाख रुपये प्रति महीने की शुरुआती तनख्वाह मिलती है.

एक अनुभवी फाइटर जेट पायलट को 5-6 लाख रुपये प्रति महीने तक की तनख्वाह मिल सकती है.

iPhone 16 के आते ही सस्ता हुआ iPhone 15, जानिये क्या है ऑफर