क्या है विराट की सफलता का राज? रॉबिन उथप्पा ने किया खुलासा

वर्ल्ड क्रिकेट में अब विराट कोहली का हाल ऐसा है कि वो जो भी मुकाबला खेलते हैं, उसमें किसी ना किसी रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े होते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च आज का मुकाबला भी वैसा ही है.

अब सवाल है कि विराट कोहली इतने सफल क्यों हैं?

इसका जवाब उन्हीं के साथ क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने दिया है.

उन्होंने कहा कि उनका आत्मविश्वास ही उनका सीक्रेट हैं. जो वो करते हैं वो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं.

रॉबिन उथप्पा ने साल 2010 की वो घटना बताई, जब वो RCB में टीम के साथ थे. तब वो नंबर 4 या 5 पर खेला करते थे.

वो टीम के सबसे अच्छे बैटर हैं, उन्हें नंबर 3 पर खेलना चाहिए.

तब विराट की उम्र 20 की थी और उस दौरान वो आत्मविश्वास गजब ही था.

Saqlain Mushtaq ने टीम इंडिया को दिया ये चैलेंज