क्या है नीता अंबानी के इस लाल साड़ी की खासियत, पोटली भी चर्चा में...
नीता अंबानी 2 जून को बेहद खूबसूरत अंदाज में सामूहिव विवाह कार्यक्रम में शामिल हुईं
इस दौरान वो सुर्ख लाल साड़ी में नजर आई...
वहीं उनकी ये साड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है चलिए जानते है खासियत...
इस साड़ी को कस्टमाइज किया गया है और इसमें श्लोक लिखे गये हैं।
इस साड़ी में गोल्डन थ्रेड से गायत्री मंत्र लिखा हुआ है, जिसे हाथों की कारीगरी से बनाया गया है
नीता की साड़ी के किनारे पर गोल्डन कलर की चिड़ियां भी बनाई गई थीं
वहीं उनकी पोटली बैग पर भगवान श्रीकृष्ण और कामधेनू गाय बनी हुई थी
रेड कलर का ये पोटली पर्स साड़ी को और खूबसूरत लुक दे रहा था