एक राफेल जेट फाइटर की कितनी होती है टॉप स्पीड, जानिये प्रति घंटे जलाता है कितना ईंधन

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है और ऐसे में दोनों ही देशों के पास कौन-कौन से हथियार हैं इस पर भी खूब चर्चा हो रही है.

 जिसका जिक्र सबसे ज्यादा हो रहा है वह है भारत का लड़ाकू विमान राफेल. 2020 में फ्रांस से पहला बैच मिलने के बाद यह भारतीय वायुसेना के लिए बहुत बड़ी ताकत बन चुका है. 

प्रति घंटे की बात करें तो राफेल क्रूजिंग फ्लाइट में 2500 लीटर ईंधन प्रति घंटे लगता है जो युद्धाभ्यास या आफ्टरबर्नर के साथ 9000 लीटर प्रति घंटे तक ईंधन की खपत कर सकता है.

राफेल 2 इंजनों द्वारा संचालित होता है, सफ्रान M88-2 टर्बोफैन, ये 50 किलोन्यूटन और आफ्टरबर्नर के साथ 75 किलोन्यूटन का ड्राई थ्रस्ट प्रदान करते हैं. 

 ताकत की बात करे तो मात्र 1 मिनट के समय में यह 60 हजार फुट तक की ऊंचाई प्राप्त कर सकता है. 

एक राफेल लड़ाकू विमान 2,222 किमी मैक की 1.8 की अधिकतम गति से यह मात्र 1 घंटे में 1912 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकता है.

अब इसकी लंबाई की बात करते हैं. यह पावरफुल जेट फाइटर 15.30 मीटर लंबा और 5.30 मीटर ऊंचा है.