किस तरह की लड़की चाहते हैं सलमान खान, पिता सलीम ने बताई डिमांड...
सलमान खान की शादी न हो पाने की एक खास वजह है.
ये वजह खुद सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताई.
सलीम खान कहते हैं कि वो रिलेशनशिप में तो आसानी से चला जाता है
लेकिन शादी करने की हिम्मत नहीं कर पाता. सलीम खान कहते हैं कि सलमान खान बहुत सिंपल नेचर वाला है.
वो अट्रैक्ट तो होता है. लेकिन जब सोचता है कि उससे शादी करने वाली लड़की उसकी मां की तरह परिवार में रहेगी.
तब वो उसकी कसौटी पर खरी नहीं उतरीं.
सलमान जिस भी लड़की से वो शादी करें वो अपने पति और बच्चों के लिए वैसे ही काम करें जैसे उसकी मम्मी करती रहीं.