Vedanta ग्रुप में क्या-क्या संभालते थे अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश?

मशहूर उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया है.

अग्निवेश वेदांता ग्रुप की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में थे.

अग्निवेश का जन्म 2 जून, 1976 में पटना में हुआ था. वह अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे थे.

उन्होंने जमेर के मशहूर मेयो कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने यूएई में फूजैरा गोल्ड नाम की रिफाइनरी कंपनी स्थापित की.

वे हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के चेयरमैन (2005–2019) भी रह चुके थे. वर्तमान में वह वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर थे.

अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ के डेटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वह देश के सबसे अमीर लोगों में से शामिल अनिल अग्रवाल के परिवार से थे.

अनिल अग्रवाल देश के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास लगभग 4.2 अरब डॉलर यानी करीब 3.66 लाख करोड़ की संपत्ति है.

Vedanta Group Board Member: अग्निवेश अग्रवाल का निधन, कारोबार का मालिक अब कौन