शादी से पहले क्या करने पत्नी के घर गया था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी?

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी है और साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी.

इन्हीं दो दौरों में से एक का हिस्सा वो खिलाड़ी भी है जो शादी से पहले पत्नी के घर पहुंच गए थे.

वो खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, जो इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहे हैं.

संजू ने इंटरव्यू में बताया कि शादी से पहले वो और चारू 5 साल रिलेशनशिप में रहे

दिसंबर 2018 में उनकी और चारू की शादी हुई.

उसके ठीक पहले उसी साल नवंबर में जब उनका बर्थडे आया तो चारू ने सारी प्लानिंग की और

उन्हें अपने घर बुलाया. वो उनके घर गए, जहां परिवार के लोग और दोस्त मौजूद थे.

फिल्मी है संजू सैमसन की लव स्टोरी, फेसबुक पर प्यार, फिर कुछ यूं किया इजहार