'जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो', किस प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी Horror Series 'खौफ'
खौफ एक नई हॉरर थ्रिलर सीरीज है, जिसमें बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग नजर आएंगी.
इस सीरीज में रजत कपूर का भी अहम रोल है. जानिए कब और कहा रिलीज होगी ये हॉरर सीरीज
इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे प्राइम वीडियो ने कुछ ही देर पहले सीरीज खौफ की एक झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो' आगे लिखा है
खौफ प्राइम पर, नई सीरीज, 18 अप्रैल को रिलीज होगी
खौफ सीरीज की कहानी मधु नाम की लड़की की है, जो एक नए हॉस्टल में रहने आती है और शहर के डरावने रहस्यों से जूझती है.
इसमें अलौकिक शक्तियों और गहरी भावनाओं को दिखाया गया है
जाह्नवी कपूर की Best friend ने गिफ्ट की Lamborghini, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Learn more