Iphone में कैसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

Whatsapp दुनिया का नंबर वन या फिर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला  Messanging App हैं जिसके करोड़ों यूजर्स हैं.

आईफोन के लाइटिंग केबल की मदद से MacBook से कनेक्ट करें.

आईफोन पर दिख रहे Trust this Computer पर क्लिक करें.

फाइल सेक्शन में आपको New Audio रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा.

Quick Time में रिकॉर्ड बटन के साथ नीचे की तरफ इशारा कर रहे Arrow पर क्लिक करें और iPhone के ऑप्शन को चुनें.

इसके बाद Quick टाइम में रिकॉर्ड के बटन पर क्लिक कर, वॉट्सऐप कॉल कनेक्ट करें

यूजर Icon को ऐड कर लें, इसके बाद उस यूजर का नंबर सेलेक्ट करें जिनसें आप बात करना चाहतें हैं.

कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर दे, रिकॉर्डिंग को सेव कर लें.

READ MORE

iPhone 13 Offers: iPhone 15 लॉन्च होने से पहले 13 हुआ सस्ता, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स